logo

द फॉलोअप इम्पैक्ट : हेमंत सोरेन ने ओडिशा में रांची के छात्र की मौत पर CM मोहन चरण को हाई लेवल जांच के लिए कहा  

CM161.jpg

रांची 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के छात्र अभिषेक रवि की ITER कॉलेज में हुई मौत पर ओडिशा के सीएम को हाई लेवल जांच के लिए कहा है। बता दें कि रवि की मौत की खबर को द फॉलोअप ने आज ही प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसे पत्रकार सन्नी शारद ने ट्विट किया था। सीएम सोरेन ने सन्नी के ट्विट का हवाला देते हुए कहा है, “माननीय मुख्यमंत्री मोहन चरण ओझा जी से आग्रह है कि रांची के अभिषेक रवि की ओडिशा के ITER कॉलेज में हुई संदेहास्पद मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने की कृपा करें।“  

 

साथ ही सीएम हेमंत ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया है। कहा है, परमात्मा बेटे अभिषेक की आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवारजनों को दुःख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। बता दें कि रांची के डोरंडा रविदास मोहल्ला के रहने वाले अभिषेक रवि की मौत उड़ीसा के ITR इंजीनियरिंग कॉलेज में मौत हो गई। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अभिषेक की मौत सीढ़ी से गिरने से हुई है। लेकिन परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया है। 


 

Tags - Hemant Soren CM Mohan Charan high level probe  Jharkhand News News Jharkhand